हरियाली तीज की रात पति पत्नी करे यह तीन उपाय बढ़ेगा प्रेम दूर होगा धन संकट

आज 27 जुलाई 2025 को पूरे  देश में हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है यह दिन खास तौर पर महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है

तीज के दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं वह अपने पति की लंबी उमर और सुखी  शदिशुदा जीवन की कामना करती हैं

पौराणिक मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती की तपस्या सफल हुई थी और भगवान शिव ने उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया था इसलिए अविवाहित लड़कियाँ भी अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए यह व्रत रखती है

हरियाली तीज की रात होने वाली पूजा बहुत खास मानी जाती है इस रात कुछ उसे खास उपाय करने से पति पत्नी के रिश्ते में प्रेम बढ़ता है

आर्थिक परेशानी दूर होती है और जीवन में सुख शांति आती है आइए जानते हैं ऐसे तीन आसान उपाय जो कोई भी कर सकता है

रात को व्रत खोलने से पहले 11 विवाहित महिलाओं को श्रृंगार का सामान दे इस रिश्ते में मिठास आएगी दूरियां काम होंगी और दानपति जीवन सुखद रहेगा

अगर आप किसी परेशानी या लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं तो रात को बेलपत्र के पेड़ के नीचे एक घी का दीया जलाएं और मन से प्रार्थना करें इसे मानसिक शांति मिलती है